Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

21st May 2024

सूरजपुर कलेक्टर व एसपी ने रेवटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर, सीमा सीलबंदी का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति से अवगत होकर हर तरह के मार्गों पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया आवश्यक निर्देश……

1 min read

अनवर खान

सूरजपुरकोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी राजेश कुकरेजा लगातार जिलें की सीमाओं पर पूर्ण सीलबंदी के व्यवस्था का जायजा खुद जाकर ले रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर  दीपक सोनी नें राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला सीमाक्षेत्र प्रतापपुर के रेवटी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर अधिकारीयों-कर्मचारियों को लाकडाउन संपूर्ण सीलबंदी के लिए अपने दायित्वों का सजगता पूर्वक निर्वहन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होनें कहां की वर्तमान स्थिति अनुसार संपूर्ण सीलबंदी में आवश्यक छूट प्राप्त सुविधाओं के अलावा अन्य किसी को जिलें में प्रवेश नही करनें के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को पूर्ण जांच के बाद आने-जाने वाले की फोटोग्राफी करनें के साथ इनकी पूरी जानकारी को दर्ज किया जावे। पूरी सजगता सें किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिलें में प्रवेश नहीं करनें व जिलें के सीमावर्ती गांव से स्थानीय व्यक्ति भी बाहर जाकर इस अवधि में परेशान ना हो, इसपर प्राथमिकता के साथ कार्यो को करनें के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी के साथ एसपी राजेश कुकरेजा भी साथ में निरक्षण कर चेकपोस्ट पर पदस्थ कर्मचारियों के रजिस्टर का अवलोकन कर अपनी टीप्पणी उल्लेखित कर सभी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया।


इस दौरान उन्होंने जिलें सहित पड़ोसी जिलें बलरामपुर या अन्य क्षेत्रों में पगडंडियों, वन्य मार्गों व ग्रामीण रास्तो सें कोई आना-जाना ना कर सकें इसके लिए ग्रामीणों के साथ आवश्यक कार्यो को करते हुए, पूर्ण सीलबंदी को सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम प्रतापपुर, एसडीओपी प्रतापपुर, जनपद सीईओ ,पटवारी व पंचायत सचिवों को मुनादी सहित अन्य माध्यमों से करनें के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकता से लोगों को शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों के पालन में संक्रमण सें बचाव में आवश्यक सुरक्षा बतौर फेस मास्क, तौलिया, गमछा सहित अन्य चेहरा ढकने के कपड़ो को नियमित रूप से सफाई कर उपयोग करने व अन्य मानकों के पालन कर कोरोना दूत के रूप में जिलें के सीमावर्ती गांव के रहवासियों को सहभागी बनाकर समन्वय स्थापित कर पूर्ण सीलबंदी को सार्थक करनें के लिए कहा है।

इसके अलावा उन्होंने जिलें के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव या जंगल के रास्ते किसी भी तरह से आवागमन पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान एसपी राजेश कुकरेजा ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों के परेशानियों पर तीन शिफ्टों में एक हवलदार और तीन आरक्षकों को डयूटी करनें कलेक्टर श्री सोनी के निर्देश पर हर वाहन या चेकपोस्ट प्वाइंट से अंदर आने या जाने वालें का फोटोग्राफी कराकर सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीमावर्ती गांव के पटवारियों, पंचायत सचिवों से गांव की स्थिति का जायजा लेकर किसी को इससे डरने या घबराने जैसी स्थिति जिलें में नहीं होनें की बातें कहते हुए मानकों का पालन के साथ अति आवश्यक स्थिति पर ही घरों से निकलने की बातें कही है। इस दौरान एसडीएम प्रतापपुर सीएस पैकरा, एसडीओपी राकेश पाटनवार, सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर मो. निजामुद्दीन सहित पटवारी, पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

1582

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!