ख ख सू: बूथों पर प्रवास कर संगठन को मजबूत करें-अजय जामवाल,,,
1 min readसूरजपुर-भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर की जिला समन्वय बैठक अग्रोहा भवन मे क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवनसाय,संभागीय संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव,जिला संगठन प्रभारी राजा पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के सूरजपुर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय सर्किट हाउस मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।इसके बाद अग्रोहा भवन मे आयोजित जिला समन्वय बैठक में शामिल हुए जहाँ संस्थापक सदस्यों के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।जिला भाजपा की समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि आप सभी भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता हैं आपके ऊपर बड़ी जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथो पर योजनाबद्ध तरीक़े से प्रवास कर संगठन का विस्तार करें।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं आप लाभार्थियों से मुलाकात कर पार्टी गतिविधियों से जोड़ें। आज देश मे कोई ऐसा परिवार नही है जिसे केन्द्र सरकार की योजना का लाभ न मिला हो। श्री जामवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम व कार्यशैली से 18 घंटे समय देकर देश को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ऐसे हम सब कार्यकर्ता को संगठन के विस्तार के लिए 12 घंटे का समय देना चाहिए।
प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शक्ति केन्द्र व बूथों की संरचना के आधार पर प्रवास कर कार्यक्रमो व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करें।उन्होंने कहा कि आप सभी एक- एक बूथ जीतने की योजना करें संभागीय संगठन प्रभारी ने संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश मे बदलाव के लिए तैयार है आप सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस धोखेबाज सरकार को हटाने के लिए आगे आएं। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए जिला भाजपा की ओर से अतिथियों का अभिवादन किया।उन्होंने जिला संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए गत माह के कार्यक्रमो का वृत रखा।
पूर्व नपा अध्यक्ष के निवास पर किया भोजन क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवनसाय,संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, नगरपालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, जिला संगठन प्रभारी राजा पाण्डेय ने पूर्व नपा अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू के निवास पर दोपहर का भोजन किया और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर हालचाल जाना।
नवीन कार्यालय भवन का किया अवलोकन अतिथियों ने रिंग रोड पर निर्माणाधीन जिला कार्यालय भवन का अवलोकन करते कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति पर प्रशन्नता जाहिर की तथा निर्माण मे लगे श्रमिकों का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन महामंत्री मुरली सोनी व आभार प्रदर्शन राजेश महलवाला ने किया।इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी, परमेश्वरी राजवाड़े,अजय गोयल ,रामकृपाल साहू,मोहन सिंह, सत्यनारायण सिंह, सहित जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष- महामंत्री व मंडल प्रभारी मौजूद रहे।