ख ख सू : बाघ और तेंदुए के खाल के साथ छह गिरफ्तार, कई फरार, जाल बिछाकर आरोपियों तक पहुंची वन विभाग की संयुक्त टीम,,
1 min readसूरजपुर -वनांचल बाहुल्य सूरजपुर जिले में आए दिन वन्य जीवों का तादाद कम होता जा रहा है,, ऐसे में मध्यप्रदेश के सीमा से सटे बिहारपुर वन परिक्षेत्र में बाघ और तेंदुए का शिकार कर खाल को बेचने के लिए ग्राहक तलाशते छह आरोपियों को मध्यप्रदेश के जबलपुर क्राइम ब्रांच , वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है,,,
सुरजपुर जिले के जंगलों में दो दशक पूर्व बाघ , तेंदुआ , भालू जैसे वन्य जीवों की तादात बेहद थी ,, लेकिन बदलते दौर के साथ शिकारियों की तादाद बढ़ी , जहा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर से सटे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा नेशनल पार्क और सुरजपुर के जंगलों में शिकारियों की नजर पड़ी और बाघ तेंदुआ भालू की तादाद घटने लगी ।
जहा इन वन्य जीवों के खाल को लाखों रुपए की कीमत में ये शिकारी बेच देते है,, ऐसे में मध्यप्रदेश के जबलपुर क्राइम ब्रांच , छत्तीसगढ़ के वाइल्ड लाइफ और सुरजपुर के वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर बाघ के खाल के साथ तीन आरोपी और तेंदुए के खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,,वही अब भी कई आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है,, जहा डीएफओ संजय यादव ने बताया कि वन्य जीवों को बचाने के लिए लोगो को खुद जागरूक होना पड़ेगा
बहरहाल विलुप्त होते वन्य जीवों के लिए वन विभाग की असली जिम्मेदारी और लोगो की जागरूकता के लिए भविष्य में क्या पहल होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा।