ख ख सू ब्रेकिंग : करोड़ो के गांजा अफीम से सुरजपुर में हुआ कई वाट विद्युत उत्पादन, पहली बार जिले में पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान के सबूत से घरों में हुई रोशनी,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर में आज सरगुजा रेंज के पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही नजर आई,, जहा सरगुजा रेंज के पुलिस द्वारा जप्त किए गए नशीली पदार्थो को इंद्रा पावर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया,, जहा लगभग 20 करोड़ से ज्यादा के 50 क्विंटल गांजा, अफीम और नशीली दवाओं को जलाया गया,, ऐसे में इंद्रा पावर प्लांट में इन नशीली पदार्थो को जलाए जाने से पर्यावरण प्रदूषण को भी रोका गया वही कई वाट विद्युत उत्पादन भी हुआ।
ऐसे में सरगुजा रेंज के पुलिस के नशे के खिलाफ चलाई जाने वाली कार्यवाही का सबूत नजर आया,, जहा सरगुजा आई जी अजय यादव , एस पी सुरजपुर रामकृष्ण साहू, , अंबिकापुर एसपी भावना गुप्ता , कोरिया त्रिलोक बंसल ,व सरगुजा भर के पुलिस कर्मी मौजूद रहे जहा सरगुजा रेंज आई जी ने बताया कि आज नष्ट किए गए नशीली पदार्थो से कई जिंदगी बर्बाद होती ।
सरगुजा पुलिस की कार्यवाही है कि लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है,, ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
कोतवाली टीआई प्रकाश राठौर, रक्षित निरीक्षक सतीश धुर्वे, यातायात प्रभारी बृज किशोर पांडे, व सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।