मजबूरन स्कूली छात्रों ने किया कच्ची सड़क पर मरम्मत कार्य,,DEO ने कही जांच की बात…!!
1 min readसूरजपुर -सूरजपुर के रामानुजनगर ब्लॉक में कुछ बच्चो का कच्ची सड़क में मिट्टी भरकर मरम्मत करने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,, जिस पर अब ज़िला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए हुऐ मामले की जांच कराने के लिए श्रम विभाग को पत्र प्रेषित किया है।
दरअसल कैलाशपुर गांव में पांच किलोमीटर कच्ची मार्ग में सड़क निर्माण की कई बार ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया,, जहां सड़क निर्माण की निविदा होने के बाद निरस्त हो गया।
एसे में पटपरिया पारा के प्राथमिक स्कूल के कुछ बच्चे स्कूल छुट्टी के बाद जर्जर कच्ची सड़क में मिटटी भरने का एक वीडियो सामने आया,, जहा सोशल मीडिया में वायरल वीडीयो को देख ज़िला शिक्षा ने श्रम विभाग को मामले की जांच के लिए पत्र प्रेषित कर दिया है,,
आरएल पटेल,, ज़िला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर,,