Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

27th July 2024

khaskhabarsurajpur.com

har khabar sab se phale

ख ख सू : कलेक्ट्रेट घेराव कर मजदूरो ,किशानो की लंबित मजदूरी का भुगतान ,वनाधिकार पट्टा का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज करने ज्ञापन सौपा….

1 min read

सूरजपुर – आज मजदूरो ,किशानो की लंबित मजदूरी का भुगतान ,वनाधिकार पट्टा का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज करने,सहित भ्रष्टाचार करने वाले रोजगार सहायको को हटाने की मांगों को लेकर मजदूरों व किशानो ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट घेराव कर ज्ञापन सौपा ।
कार्यक्रम की सुरुवात स्थानीय कोतवाली थाना के सामने धरना प्रदर्शन व आम सभा के रूप में की गई ,सभा को सम्बोधित करते हुए दीपक कर ने बताया कि जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आज मजदूर व किशानो को सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़नी पड़ रही है ,अगर जिला प्रशासन के आला अधिकारी इनकी बातों को सुनते और समस्याओ का निराकरण करते तो आज हमे आंदोलन नही करना पड़ता, दीपक कर ने बताया कि ग्राम पंचायत – तिवरागुड़ी विकाशखण्ड-रामानुजनगर जिला -सूरजपुर के ग्रामीण व मजदूरों ने मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी का कार्य किया था ,जिनकी मजदूरी भुगतान आज दिवश तक नही किया गया है ,उक्त पंचायत की रोजगार सहायिका के द्वारा लगातार पिछले कई वर्ष से मजदूरों की मज़दूरी में घपला करके फर्जी मस्टररोल तैयार करके मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है ,ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों द्वारा लगातार इसकी शिकायत जिला प्रशासन को की गई और रोजगार सहायिका को उक्त पंचायत से हटाने की मांग की गई किंतु आज तक कोई भी कार्यवाही नही किया गया है ।


साथ ही ग्राम -सोनपुर विकाशखण्ड :- रामानुजनगर जिला-सूरजपुर के 105 ग्रामीण जिन्हें शाशन द्वारा भू अधिकार पट्टा प्रदान किया गया था किंतु आज दिवश तक उनके पट्टे को ऑनलाइन रिकॉर्ड में दुरुस्त नही किया गया है ,ग्रामीण लगातार कई सालों से जिला प्रशासन अधिकारियों को इसकी शिकायत करते आ रहे है किंतु आज तक इनका रिकॉर्ड ऑनलाइन दुरुस्त नही किया गया है ,लगातार जिला प्रशासन के लोग ग्रामीणों को घुमा रहे है । ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज नही होने के कारण जो पट्टा इन्हें मिला है वो ऑनलाइन रिकॉर्ड में आज दिवश तक उनकी भूमि शासकीय दिखाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज नही होने के कारण ग्रामीणों व किशानो को धान बिक्री करने,खाद बीज ,कृषि कार्य करने,फौती नामांतरण एवं अन्य सभी कार्यो में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही बैंकिंग सम्बंधित कार्य जैसे ऋण प्राप्त करने ,के.सी.सी. बनवाने एवं अन्य संबंधित कार्य मे भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
एवं ग्राम- बेलटिकरी विकाशखण्ड-सूरजपुर के मजदूर जो मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी किये हुए है किंतु आज दिवश तक उनकी 2 हफ्ते की मजदूरी रोक दी गयी है ,लगातार रोजगार सहायक के द्वारा उनको दौड़ाया जा रहा है ,रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टररोल तैयार कर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है ,जो मजदूर मजदूरी नही किये है उनका भी फर्जी हाजरी भर दिया जा रहा है,बल्कि जो वास्तविक रूप से मजदूरी किये है उनका मज़दूरी का भुगतान आज दिवश तक नही किया गया है ,रोजगार सहायक की ये मनमानी लगातार कई सालों से चली आ रही है ,शिकायत करने के बावजुद आज तक न तो उस पर कोई कार्यवाही कर उसे हटाया गया है और न ही लंबित मजदूरी का भुगतान किया गया है ।सभा के बाद कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले ग्रमीणों व किशानो को अधिकारियों ने स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के समीप ही रोक लिया और उन्हें 4 दिवश के अंदर सभी समस्याओ का निराकरण करने की बात कही किंतु आंदोलनकारी नही माने उन्होंने एक स्वर में लिखित में आश्वाशन देने को कहा तत्पश्चात सूरजपुर तहसीलदार संजय कुमार राठौर ने लिखित में 4 दिवश के अंदर रोजगार सहायको को हटाने ,लंबित मजदूरी भुगतान करने और वनाधिकार पट्टा का ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त करने का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलनकारी शांत हुए !

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कर सहित रिंकू सिंह राजपूत,सोनू खान,उत्तम यादव,अभिषेक गुप्ता, होलसाय,अजय विश्कर्मा,मान सिंह,नवल सिंह,मनोज कुमार,पीताम्बर सिंह,महेश,सुखराम,रूपसाय, बल साय, राजाराम,आमसाय सिंह,छत्रपाल सिंह,नहर सिंह,घशिराम,सूरज कुमार,खिलोधन,रामप्यारी, शिव प्रजापति, नरेंद्र रवि,सचिन कुमार सहित सेकड़ो की संख्या में मजदूर व किशान उपस्थित थे !

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!