Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

17th May 2024

ख ख सू: प्राचीन कुदरगढ़ देवी धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,, चैत्र नवरात्र का आज आखरी दिन…

1 min read

सूरजपुर– चैत्र नवरात्र का आज आखरी दिन है,, वहीं सूरजपुर के विभिन्न देवी मां के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्त पहुंच रहे हैं,, ऐसे में प्राचीन कुदरगढ़ देवी धाम में सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त आ रहे हैं,, जहां मां बागेश्वरी के दर्शन के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं,, और पूजा –अर्चना कर रहे है,, प्राचीन कुदरगढ़ देवी धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है,, वहीं आज जिले में जगह –जगह शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी,, ऐसे में माता के गीतों से पूरे जिले में ही भक्तिमय माहौल बना हुआ है,,,,,

हर वर्ष की भांति भैयाथान राजपरिवार ने की दुर्गा अष्टमी की रात्रि में मां बागेश्वरी की प्रथम पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन कुदरगढ़ देवी धाम में भैयाथान (झिलमिली) के राजपरिवार ने दुर्गा अष्टमी में माता बागेश्वरी की प्रथम पूजा की,, और माता बागेश्वरी से क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना भी किये,, दअरसल वार्षिकीय प्रथम चैत्र रामनावमी के पावन पर्व पर कुदरगढ़ देवी धाम में स्वर्गीय भैया बहादुर के द्वारा दुर्गा अष्टमी की रात्रि में मां बागेश्वरी की प्रथम पूजा कालांतर से चलती आ रही है,, इस परंपरा को स्वर्गीय भैया बहादुर राजपरिवार भैयाथान (झिलमिली) के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस परंपरा स्वरूप इस धरोहर को, समर्पित भाव से चलाया जा रहा है,,आज भी कुदरगढ़ देवी धाम में माता बागेश्वरी की प्रथम पूजा स्वर्गीय भैया बहादुर परिवार मुख्य पुजारी के रूप में जाना जाता है,, यह इतिहास के पटल पर आज भी अंकित है,।

आज जिले में जगह –जगह शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी*चैत्र नवरात्र का आज आखरी दिन हैं,, वहीं आज सभी देवी मां के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्त पहुंच रहे हैं,, वहीं आज जिले में जगह –जगह शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी,, ऐसे में माता के गीतों से पूरे जिले में ही भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

ADVT

VIDEO:-

केयर अपनो जैसी…SRPR मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सूरजपुर…

अब ईलाज के लिये बाहर क्यूँ जाना।शहर का एक मात्र अत्याधुनिक हॉस्पिटल…आपके शहर सूरजपुर में प्रतिदिन उपलब्ध।डॉ इम्तियाज अली अहमदMD मेडिसिनडॉ सोनल दुबेस्त्री रोग विशेषज्ञसुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक।SRPR मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटलपीआरए परिसरपार्वती घाट के पास,सूरजपुर 9826194545- 9826294545….

1014

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!