Breaking News : तेज आंधी तूफान का कहर,, आंधी से घर का शेड गिरा युवक के ऊपर,, युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी,, अंबिकापुर रेफर…!!

{"remix_data":[],"source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"tilt_shift":1,"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

SURAJPUR

सूरजपुर जिले में आंधी तूफान आने की वजह से ग्राम पंचायत डाबरी पारा में एक व्यक्ति की सीमेंट की चादर टूट कर सीधा गले में लगने से व्यक्ति जख्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

जहां बताया जा रहा है की ग्राम डबरी पारा निवासी राजेश साहू पिता रामबिलास साहू तेज़ आधी-तुफान के समय अपने घर के दरवाजे मे खड़े थे कि अचानक सामने से एक सीट उड़ कर उनके सर एव गले मे लगा जिससे उनका सर फट गया एव गले मे गंभीर चोट आई थी।

जिसे तत्काल परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि जिसे प्रारंभिक उपचार कर अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है,,, जहां राजेश साहू LIC एजेंट का काम करता था ।

घटना भैयाथान चौकी क्षेत्र की बताई जा रह है।

616

About Post Author

error: Content is protected !!