BIG BREAKING NEWS: तेंदुआ के हमले से 12 वर्ष बच्चा हुआ घायल इलाज जारी…
1 min readसूरजपुर । जंगली जानवर तेंदुआ के हमले से 12 वर्ष बच्चा हुआ घायल इलाज जारी सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के ग्राम पंचायत बेदमी में शुक्रवार को शाम 6बजे सुरेन्द्र गुर्जर के पुत्र सौरभ गुर्जर उम्र 12 वर्ष बच्चा घर के सामने खेल रहा था इसी दौरान जंगली जानवर तेंदुआ अचानक हमला कर दिया और जख्मी हो गया है।
बच्चे के चिल्लाने चीकने के बाद घर के लोग दौड़े ओर शोर गोल के बाद फिर जंगल जानवर तेंदुआ ने बच्चे को छोड़ कर भाग गया जंगल के ओर बच्चों को गंभीर चोट आया है तत्काल ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी लाया गया है इलाज जारी है।
इसकी जानकारी वन विभाग को दे दिया गया है वहीं वन विभाग का टीम घटनास्थल तक नहीं पहुंचा था ,,बच्चों के हमले के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है,,ग्रामीणों ने बताया कि पैर का निशान का भी मिला है हम लोग पैर निसान का फोटो कैमरे में कैद कर लिया है और पैर के निशान से तेंदुआ ही लग रहा है ।