Breking News : बाइक दुर्घटना में 19 वर्षीय एक युवक की हुई मौत,,,
1 min read
Surajpur
सूरजपुर जिले से बाइक दुर्घटना में एक 19 वर्षीय युवक की मौत होने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि ग्राम महंगई थाना रामानुजनगर क्षेत्र में जोगी बाबा के समीप बने पुलिया के नीचे देर रात एक युवक अपने बाइक हीरो डीलक्स क्रमांक CG 15 DM 2558 से घर की तरफ ग्राम रकेली जिला सरगुजा जा रहा था जैसे ही वह जोगी बाबा के सामने बने पुलिया के समीप पहुंचा।
तभी वह बाइक पर से नियंत्रण खो कर बाइक समेत सीधे पुलिया के नीचे जा गिरा,, बीती रात हुए इस हादसे में घायल युवक की ठंड के कारण मौत होने का अनुमान ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है,।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अजीत पैकरा पिता रेचा उम्र 19 वर्ष अपने बाइक हीरो डीलक्स से अपने घर रकेली लौट रहा था।
तभी सूरजपुर उदयपुर मुख्य मार्ग में ग्राम महंगई के जोगी बाबा धाम समीप बने पुलिया के नीचे अनियंत्रित होकर बाइक सहित पुलिया के नीचे गिर गया ,, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।सुबह होने पर जब ग्रामीणों को दुर्घटना होने की खबर लगी, तब जाकर पुलिस व मृतक के परजनो को सूचना दी गई। खबर लिखे जाने तक रामानुजनगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।