Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

19th May 2024

नकाबपोश चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर पार किया आठ लाख का मोबाइल…

1 min read

CE AMIR KHAN

सूरजपूर

भैयाथान झिलमिली थाना अंर्तगत आशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात नकाब पोस चोरों ने दुकान के सटर का ताला तोड़कर दुकान से करीब 8 लाख कीमत के 50 मोबाइल व 8 स्मार्ट वॉच को अज्ञात चोरों ने पार दिया। वही इससे पूर्व भी क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा अब तक पुलिस नही कर पाई थी कि एक बार फिर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भैयाथान के ओड़गी रोड में स्थित आशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करते चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।लेकिन चोरों के नकाब से ढके होने के कारण चेहरा स्पष्ट नजर नही आ रहा है। सीसी टीवी फुटेज के अनुसार चोर बीती रात करीब 12:09 बजे दुकान का ताल तोड़कर दुकान के अंदर घुसते है और दुकान में रखे 50 नग मोबाइल व 8 नग स्मार्ट वॉच को साथ में लाएं बोरी में भरकर फरार होते दिख रहे है।आशु इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दुकान में चोरी की सूचना पुलिस के द्वारा मेरे को दिया गया सूचना पर तत्काल दुकान पहुचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान में करीब 8 लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल व 8 डिजिटल वॉच अज्ञात नकाब पोस चोरों के द्वारा चोरी कर फरार हो गए।पुलिस के द्वारा चोरों तक पहुँचने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद लिया गया लेकिन उसके द्वारा हर्रापारा में शुकुल घर के बाड़ी में तीन बार पहुँचा।लेकिन चोरों तक डॉग स्क्वायड नही पॅहुच पाया है।थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी से यहां के व्यापारी काफी सहमे हुए हैं।फिलहाल पुलिस ने हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई।इस सम्बंध में थाना प्रभारी बसंत खलखो ने बताया कि सभी बिंदुओं पर टीम गठित कर जांच की जा रही है।

।। क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा अब तक नही।।

वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत बड़सरा क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. इस बार चोरों का निशाना कोई और नहीं बल्कि क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू बने हैं।उनके घर के सामने खड़ी उनके दोनों ट्रैक्टर में लगी एक्साइड की बैटरी को अज्ञात चोरों ने पार कर दी है.वही ग्राम बड़सरा के पतेरापारा निवासी दिनेश साहू के ट्रैक्टर से भी एमरान की बैटरी भी पार कर दिया गया.तो वही बड़सरा के ही रक्षेन्द्र प्रताप सिंह के पम्प हाउस से कृषि उपकर को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था,वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत करकोटी में कुछ माह पूर्व राशन दुकान में दो बार हुई चोरी का भी खुलासा पुलिस नही कर सकी है।इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTubewhatsaap , Facebook 

54299

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!