ख ख सू: बेहोशी की हालत में मिला युवक मामला जानकर हो जाएंगे आप हैरान देखिए वीडियो…
1 min read–
सूरजपुर : 24 वर्षीय युवक ने सल्फास जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश,, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है,, दअरसल विश्रामपुर निवासी राहुल वर्मा चंदरपुर स्थित अमेजॉन ऑफिस में काम करता था,, जो लगभग 2:00 बजे जिले के गढ़कलेवा परिसर में बेहोशी के हालत में मिला जिसे देखकर गढ़ कलेवा के कर्मचारियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाया व साथ ही पुलिस को सूचना दी,, जिसके पश्चात युवक को अस्पताल पहुंचाया गया,, वहीं युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया,,
तो वही डॉक्टर शुभम ने बताया कि युवक राहुल की हालत गंभीर है जिसके स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज उसे रेफर किया जा रहा है। उसने किस कारणों से सल्फास खाया इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है फिलहाल कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ADVT
VIDEO:-