महिला की धारदार हथियार से हत्या , अंधे कत्ल से क्षेत्र में सनसनी, डॉग स्क्वायड कर रही तफ्तीश,,,
1 min readसुरजपुर – सूरजपुर के एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दिया गया,, जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी।
दरअसल विश्रामपुर के झोपडीपारा मे रहने वाली महिला पतीयारों बाई कल रात से घर से निकली थी जहाँ आज सुबह एस ई सी एल कालोनी के पास झाड़ियों मे उसकी लाश पड़ी हुई मिली, जिसको किसी धारदार हथियार से गला रेत कर अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दिया है,, जिसकी जानकारी पर विश्रामपुर पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंच जांच मे जुटी हुई है।जहाँ मृतिका से दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही, फिलहाल सीएसपी जे पी
भारतेंदु ने जल्द ही आरोपियों की पतासाजी कर मामले के खुलासे का दावा कर रही है,,