दृष्टि व श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को मिला मोबाईल व श्रवण यंत्र…
1 min read
SURAJPUR
सूरजपुर। ग्राम पलमा के 10वीं में अध्ययनरत दृष्टि बाधित दिव्यांग श्री बलजीत देवांगन ने मोबाइल के लिए एवं ग्राम-खरसुरा के श्री इन्दर प्रसाद ने श्रवण यंत्र के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया था। विभाग द्वारा इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास के माध्यम से दोनों आवेदकों को उनके द्वारा मांगे गये उपकरण उपलब्ध कराये गये।
मोबाईल एवं श्रवण यंत्र प्राप्त करने के पश्चात् दोनो आवेदको ने खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके साथ ही नितेश शर्मा ग्राम-जगतपुर जो कि कक्षा पहली में अध्ययनरत है के द्वारा भी श्रवण यंत्र के लिए आवेदन दिया गया था।
जिसे स्वीकार कर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू द्वारा नितेश को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया
।