ख ख सू : जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा विश्वकर्मा पूजा, गली मोहल्ले से लेकर बाजारों मे भी सजी पंडाले,,,
1 min readसुरजपुर-सुरजपुर जिले में आज जगह जगह पंडाल सजाकर विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है जहा कोयलांचल क्षेत्र समेत जिले भर के दुकानों से लेकर गली मोहल्ले तक विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है,, जहा आयोजकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि विश्वकर्मा भगवान विश्व कर्मकार है,,
ऐसे में 17 सितंबर को प्रत्येक वर्ष धूमधाम से पूजा मनाते हु भंडारा और जगराता का आयोजन किया जाता है इस दिन सूर्य की कन्या संक्रांति भी है. इस दिन सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. हर साल कन्या संक्रांति के अवसर पर ही विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है. इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं. देवों के शिल्पी, संसार के पहले इंजीनियर, वास्तु कला के ज्ञाता भगवान विश्वकर्मा वास्तुशास्त्र के भी प्रकांड विद्वान हैं।