Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

27th July 2024

khaskhabarsurajpur.com

har khabar sab se phale

रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के 51 महिला पुरुषों ने किया रक्तदान ,,,

1 min read

बिश्रामपुर – अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर जैन समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के 51 महिला पुरुषों ने रक्तदान किया। इसी दिन जैन समाज द्वारा देशभर में दो हजार से ज्यादा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने समाज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। यही कारण है कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। यह दान धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता, क्योंकि उससे दिए गए रक्त से किसी ना किसी के परिवार को नया जीवनदान मिलता है। रक्तदान करने से रक्तदाता का स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि दान का महत्व ही सर्वोपरि होता है। ऐसे आयोजन हमेशा आयोजित होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने समाज के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। आपका रक्त जरूरतमंद को जीवन दान देता है। आपके रक्त से किसी परिवार को खुशी मिलती है। रक्तदान ही ईश्वर की सबसे सच्ची सेवा है।

जिले के सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदाता को रक्तदान से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला। आपका दिया गया रक्त किसी के परिवार की खुशहाली का कारण बनता है। रक्तदान करने से मनुष्य हमेशा स्वस्थ रहता है। इसके साथ ही अतिथि के रूप में मौजूद अग्रवाल सभा के संरक्षक कांग्रेस नेता सुभाष गोयल समेत अग्रवाल सभा के प्रदेश संरक्षक भाजपा नेता चरणसिंह अग्रवाल एवं अध्यक्ष सतपाल तायल ने भी जैन समाज के इस कार्य की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजपुर रामकृष्ण साहू समेत क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना, सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह, शिवानी महिला मंडल अध्यक्ष आभा सक्सैना, अग्रवाल सभा के सुभाष गोयल, चरणसिंह अग्रवाल, सतपाल तायल, खजान चंद जिंदल ने दीप प्रज्वलन करने के पश्चात फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें सभी वर्ग के 51 महिला पुरुषों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रमेन्द्र सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित, राजू सिंह, अनुपम फिलीप, दिप्ति स्वाई, गंगा रवि, जाकेश राजवाड़े, विनय यादव आदि की टीम सक्रिय रही।

उपवास के बाद भी रक्तदान,,,,

इस दौरान जीवतिया त्यौहार पर निर्जला उपवास रहने के बाद भी शांतिनगर निवासी श्री मति अन्नू शर्मा ने रक्तदान किया। इनके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, पार्षद रवि शंकर बउआ, युवा व्यवदायी अशोक जिंदल, चंद्रेश जिंदल, रमेश मित्तल, जतिन तायल, मधु तायल व जैन समाज की मधु जैन, कुसुम जैन, गुलनार जैन, सुनील जैन, राजेश जैन, राजकुमार जैन, प्रियेश जैन आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी,,,,

शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के माध्यम से शासकीय एवं समाज का प्रमाण पत्र भेंट कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण,,,,

वर्तमान समय की मांग एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। वही पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने का संकल्प भी लिया गया।

समाज के आयोजन पर एक नजर,,,,

मंच संचालन कर रहे नरेंद्र जैन ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर जैन समाज द्वारा आज विश्वभर में मेघा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन संपूर्ण भारत में दो हजार से अधिक शिविरों के माध्यम से 6 सौ से ज्यादा शहरों और 40 देशों में संपन्न हो रहा। शांतिदूत, युग प्रधान, आचार्य महाश्रमण के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में भी 80 रक्तदान शिविर लगाया गया है।

वर्ष 2020 में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 55 हजार यूनिट रक्तदान और दो हजार प्लाज्मा दान करवाया गया। इसके अलावा पूरे भारत वर्ष में 7 सौ से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया था। इसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस रक्तदान के महा अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस संस्था को विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था का भी गौरवमय स्थान प्राप्त है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समाज के तोलाराम जैन, सुशील जैन, नरेंद्र जैन, सुनील जैन, राजेश जैन, राजकुमार जैन, ऋषि जैन, महावीर जैन, ऋषभ जैन, एके जैन, रितेश, दिपांसु शर्मा, गौरव सिंह के अलावा बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश, लैब टेक्नीशियन मनोज लहरे, मीनू राय, अनीता तिर्की, उइमा, निशा भारद्वाज, दीपिका पांडे, सूर्या विजय, नीरज राजवाड़े, अमरेश पैकरा, अनिल कुजूर की टीम सक्रिय रही।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!