BIG News: हाथियों के सड़क पार करने का विडीयो आया सामने,,वन अमला निगरानी में जुटा..
1 min read
सूरजपुर – हाथियों के सड़क पार करने का विडीयो आया सामने,, चार हाथियों का एक दल पहुंचा प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल,, राहगीर ने हाथियों के सड़क पार करने का बनाया विडियो,, वन अमला निगरानी में जुटा।
दरअसल पूरा मामला सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर का बताया जा रहा है जहां आज सबेरे राहगीरों ने हाथियों के दल को सड़क पार करते देखा और हाथियों को देखने के लिए लोग गाड़ी रोक-रोक कर वीडियो बनाने लगे।
वहीं दूसरी तरफ हाथियों दल जब सड़क पार कर रहा था तो पर कुछ देर के लिए आवागमन बंद हो गया था,, तो वहीं दूसरी ओर वन अमला हाथियों की निगरानी में जुड़ चुका है,,साथी हाथियों के दल भीड़ इलाके से की जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है।