पिकअप हादसे में दो मासूमों की मौत, तीन की हालत नाजुक!
1 min read
AMIR PATHAN
सूरजपुर, छत्तीसगढ़। जिले के लटोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को ग़मगीन कर दिया। पलमा गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पुल से टकरा गया, जिससे दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कुल 10 घायलों को तत्काल अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर इलाके से लगभग 30 ग्रामीण एक पिकअप वाहन में सवार होकर लटोरी थाना क्षेत्र के भंडारपारा गांव लौट रहे थे। सभी लोग किसी शादी समारोह में शामिल होकर रिसेप्शन के कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। वाहन एक मालवाहक पिकअप था, जिसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे।
जैसे ही पिकअप पलमा गांव के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पुल से जा भिड़ा। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि पिकअप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं, एक महिला और दो पुरुषों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप अनियंत्रण हो गया और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।