ख ख सू: यातायात विभाग उतरी सड़क पर,, कार्यवाही से मचा हड़कंप,, जुर्माने से यातायात उलंघन करने वाले बदले रास्ते,,
1 min read
सूरजपुर– सूरजपुर में आज यातायात प्रभारी खुद सड़क पर उतर कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जमकर सबक सिखाया, जहा नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले स्कूली छात्रों समेत दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करते नजर आए,

गौरतलब है कि जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं, इसी के मद्देनजर जिले के यातायात प्रभारी ने आज खुद ही जांच अभियान में जुट गए,,


जहा देर शाम तक दो दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों से जुर्माना वसूल कर समझाइश देते नजर आए, लिहाजा खबर लिखे जाने तक यातायात प्रभारी की कार्यवाही जारी है।
यातायात प्रभारी बृज किशोर पांडेय , ए एसआई रघुवंश सिंह ,प्रधान आरक्षक विवेकानन्द सिंह आरक्षक रविंद्र पाल।