ख ख सू ब्रेकिंग न्यूज़: हाथियों का दहशत,, एक युवक को उतारा मौत के घाट…
1 min readसूरजपुर-सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में फिर एक युवक की हाथी के चपेट में आने से मौत हो गई।
दरअसल केरता निवासी मृतक जीतन राम एक शादी समारोह से अपने चार अन्य दोस्तो के साथ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जगन्नाथपुर से केरता के लिए रात को निकला था,, जहा केरता के पास दल से बिछड़े दो हाथियों से सामना हो गया, जहा चार दोस्तो ने भागकर जान बचा लिए।
वही जीतन हाथियों के चंगुल में फस गया,, और हाथियों ने कुचल कर मार डाला,, जानकारी पर वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
वही वन विभाग की ओर से परिजनों को 25 हजार तत्काल सहायता राशि प्राप्त करा दी गई है वह पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को 4 लाख 75 हजार की राशि भी दे दी जाएगी।