ख ख सू: गुमशुदा नाबालिक की हत्या का हुआ खुलासा मोबाइल की खरीद बिक्री ने ले ली मासूम की जान ..
1 min readसूरजपुर – भटगांव में एक नाबालिग बच्चे के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है,, जहा हत्या करने वाला मृतक का दोस्त अपचारी बालक निकला,, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है,,दरअसल भटगांव ईटा भट्टा निवासी 14 वर्षीय बच्चा लापता था,,जिसकी लाश 25 दिसम्बर को बन्द कोयला खदान के नर्सरी में मिला था,,जहा मृतक के सर पर पत्थर से वारकर गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई ,,जिसके बाद भटगांव पुलिस जांच में जुटी हुई थी,,
ऐसे में संदेह के आधार पर मृतक के नाबालिग दोस्त से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक से मोबाइल खरीद बिक्री की बात पर विवाद हो गया था जहा नर्सरी ले जाकर पहले गला दबाकर हत्या करने के बाद बड़े से पत्थर से सर पर वारकर भाग गया था,,लिहाजा पुलिस अपचारी बालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी है।