शहर में शराबी पत्नी को पीठ पर उठाकर घूमता रहा पति,,नशे में धुत पत्नी करती रही ड्रामा..
1 min read
सूरजपुर – सूरजपुर नगर पालिक मे पति पत्नी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है ,, जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे,,,जहा सूरजपुर के ग्रामीण इलाकों में आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद की बाते सामने आते रहती है,, ऐसे में पति पत्नी के बिच का प्रेम आपको भी चौका देगा।

दरअसल वीडियो में दिखाई दे रही सड़क पर पड़ी महीला शराब के नशे में धुत है,, और पीठ पर लादकर ले जाता सख्स कोई और नहीं बल्की उसका पति है, , जानकारी के मुताबिक़ दोनो पति पत्नी रामानुजनगर विकासखंड से सूरजपुर में एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे ।
जहा भोज में शामिल होने से पहले दोनो पति पत्नी ने शराब का सेवन किया लेकीन पत्नी को चढ़ गई,, ऐसे में पत्नी सड़क किनारे नशे में धुत होकर गिर पड़ी, ,, जहा पैसे और साधन अभाव में पति ने अपने पत्नी को अकेले नहीं छोड़ा और पीठ में लादकर लगभग तीन चार किलोमीटर तक नगर पालिका सूरजपुर में पैदल चलता नजर आया।
वही पति अतवार सिंह ने बताया की महिला उसकी बीवी है और उससे प्यार करता है,, जहा पत्नी को नशा चढ़ जानें के कारण उसे अकेला नही छोड़ सकता था इसलिए पीठ पर लादकर लेकर जा रहा है ।