ख ख सू: तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य के लिए गणेश कैटर्स को प्रशासन ने किया सम्मानित …
1 min read
सूरजपुर :- प्राचीन कुदरगढ़ धाम में जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का शानदार तरीके से समापन हुआ,, जहा तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव आयोजन किया गया था।
चैत्र नवरात्र में प्राचीन कुदरगढ़ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालू माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं,,ऐसे में प्रशासनिक अमले ने शानदार तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देने वाले व कार्यक्रम की तैयारियों को गति प्रदान करने वाले सहयोगियों को उनके उत्कृष्ट कार्य व सेवा भाव के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर हौसला अफजाई किया है,,
इसी कड़ी में गणेश कैटर्स के संचालक सुनील सोनी (मल्लू) को उनके स्वादिष्ट भोजन व तत्काल सर्विस देने हेतू मोमेंटो प्रदान कर संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े व सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह की मौजूदगी में सूरजपुर कलेक्टर ने सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ADVT




VIDEO:-