सहायक जेल अधीक्षक पद पर चयन होकर स्वास्ति ने बढ़ाया जिले का मान,, पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल,,
1 min read.
सूरजपुर – सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र की मेघावी छात्रा स्वास्ति राही ने सीजी पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है, जहा स्वास्ती को सहायक जेल अधीक्षक के पद पर चयन किया गया है,ऐसे में स्वास्ति के पीएससी उत्तीर्ण करने से माता पिता समेत पूरे जिलेवासियों में खुशी का माहौल है वहीं स्वास्ति का कहना है कि वो डिप्टी कलेक्टर की तैयारी कर रही थी,, वही आगे भी प्रयास जारी रखने की बात करते नजर आई।
..
जहां सूरजपुर जिले से 17 लोगों ने प्री का एग्जाम दिया था जिसमें तीन लोगों ने मेंस फाइट कर इंटरव्यू तक पहुंचे थे जिसमें से सूरजपुर जिले की बिश्रामपुर निवासी एकमात्र छात्र जिसने इंटरव्यू पास सहायक जेल अधीक्षक पद पर चयनित हुई है।
मंजिल पाने के लिए कड़ी लगन के साथ चार सालों से स्वास्ति है प्रयासरत,,
स्वास्ती बचपन से ही बड़ी होनहार है,, जहा डीएवही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में बारहवीं तक टॉपर रही,, जिसके बाद इंजीनियर बनकर दो साल तक जिला पंचायत सुरजपुर में अपनी सेवा दे चुकी है,, ऐसे मे डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए स्वस्ति ने चार साल मेहनत की,, भले ही सहायक जेल अधीक्षक के पद पर चयनित हो गई लेकिन डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना अब भी बुलंद हैं,, और इस सपने को पूरा करने के लिए आगे भी पीएससी की तैयारी और कड़ी मेहनत जारी रखने की बात करते नजर आई,,
तीन छात्रों में दो छात्रों को अभी तक कोई भी पोस्ट नहीं मिल पाया है , सरिता साहू 191 रैंक व राजेंद्र कुमार सिंह को 501रैंक मिला है मगर अभी तक उन्हें कोई भी पद नहीं मिली है। वही उतरन हुए छात्रों को परिजन सहित जिले वासियों की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं