SURAJPUR NEWS: सैप्टिक टैंक से आई रोने की आवाज,, ग्रामीणों ने सैप्टिक टैंक से सुरक्षित निकाला एक नवजात बच्ची…
1 min read
सुरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राम चंदरपुर में कलियुगी कुवारी मां व परिजनों द्वारा नवजात शिशु को सेप्टिक टैंक में फेंक देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद नवजात बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसे तत्काल सेप्टिक टैंक से निकालकर गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया इसके बाद उपचार से नवजात शिशु की हालत ठीक हो गई, व घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त होने लगी।
तो वहीं घटना जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चंदरपुर के गवटिया पारा की बताई जा रही है। बीते शनिवार की शाम को गांव के ही आनंद सिंह के सेप्टिक टैंक से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सेप्टिक टैंक से नवजात शिशु को बाहर निकाल कर तत्काल गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस से जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया।
सेप्टिक टैंक में फेंके जाने के कारण घायल नवजात शिशु का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। जहां उसकी हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।
कुवारी युवती बनी मां, लोक लाज से नवजात को फेका : ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही एक कुंवारी युवती गर्भवती थी और उसने शनिवार को ही एक बच्ची को जन्म दिया था। लोक लाज के भय से उसने ही अपने परिजनों के सहयोग से नवजात शिशु को आनंद सिंह के सेफ्टी टैंक में फेंक दिया था, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता के कारण नवजात शिशु को सेफ्टी टैंक से बाहर निकाल कर जीवन दान देने की कोशिश में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से मामले के निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे मामले में सूरजपुर कोतवाली टी आई ने क्या कहा…
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा रोने की आवाज सुन शिशु को देखा गया ,,व उनके द्वारा ही ज़िला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया जहाँ शिशु अभी स्वस्थ है ,,आगे जांच जारी है, किसके द्वारा शिशु को वहाँ छोड़ा गया पता लगाया जा रहा है
तो वहीं जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर आर एस सिंह मामले में क्या बताया….
शनिवार की रात को घायल नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार जारी है। फिलहाल नवजात शिशु की हालत नियंत्रण में है।