Breaking NEWS: तालाब के किनारे मिला नवजात शिशु का शव क्षेत्र में सनसनी….
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-22_10-01-11-166-1024x574.jpg)
![Google News](https://sf.ezoiccdn.com/ezoimgfmt/nwnews24.com/wp-content/uploads/2022/06/google-news.png?ezimgfmt=rs:200x55/rscb1/ng:webp/ngcb1)
सूरजपुर । सूरजपुर जिले से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर तालाब में नवजात शिशु शव देखने को मिला जहां ग्रामीणों का कहना खेत की ओर जा रहे थे तो तलाब के किनारे नजर पड़ी तो देखा कि नवजात शिशु की लाश को पानी में तैरते देखी ,उसी समय ग्रामीण ने लोगों को चिल्ला कर बुलाना शुरू कर दिया ।
जिसके बाद देखते ही देखते तालाब के पास लोगों का हुजूम लग गया।बताया जा रहा है कि नवजात शिशु की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है व ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।
पूरा मामला बसदेई क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है।