विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र निर्माण हेतु कार्यशाला का सफल आयोजन….
1 min read
…..

…..
NEWS KHASKHABAR
SURAJPUR – नये शिक्षण सत्र में कक्षा पहली से विद्यार्थियों के लिए जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सूरजपुर जिले के जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला में अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर ने जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी।
श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने विशेष रूप से उन दस्तावेजों पर ध्यान केंद्रित किया जिनकी अनुपस्थिति में प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकते। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शत प्रतिशत जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाए जाएं।

इस कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यालय के संबंधित वाचक, लिपिक, लोक सेवा के ऑपरेटर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाना था, ताकि उनके शैक्षिक और प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।