घरजमाई ने की बुजुर्ग सास की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या,,आरोपी गिरफ्तार…
1 min read

Surajpur : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जोबगा गांव के हरकट्टाडांड में दमाद ने सास की कुल्हाड़ी मार हत्या कर दीया,,पुरा मामला ग्राम जोबगा के हरकट्टाडांड का है, जहां एक घरजमाई ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दीया,, दरअसल आरोपी विनोद शराब पीने का आदि था, और कुछ दिनों से उसकी दिमागी स्तिथि ठीक नहीं थी,।
जहां आज अचानक वह कुल्हाड़ी लेकर अपनी पत्नी को मारने दौड़ा, किसी तरह भाग कर जब पत्नी ने अपनी जान बचाई, तो घर के आंगन में खाना खा रही चलने फिरने में असहाय 60 वर्षीय सास सामु बाई की कुल्हाड़ी से गर्दन व पैर पर वार कर दीया,,
जिससे मौके पर ही सास की मृत्यु हो गई,, जहां घटना की सूचना मृतक के घर वालों ने पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच,, आरोपी को हिरासत में लेकर,,जांच में जुटी है,,