ख ख सू : एसपी के वीसीबल पुलिसिंग के निर्देश पर बाजारों में पुलिस की सर्चिंग और पेट्रोलिंग तेज, दीपावली के मद्देनजर बाजारों की भीड़ पर पुलिस की नजर,,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर जिले में त्यौहार के मद्देनजर पुलिस की सर्चिंग अभियान तेज हो गयी है,, दरअसल जिले में त्यौहार के समय असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होती है ,, ऐसे में एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की रात्रि गश्त से लेकर हाइवे मार्ग में वाहनों की चेकिंग भी बढ़ गयी है ।
जहा असामाजिक गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर रोजाना शाम सुरजपुर, प्रतापपुर, विश्रामपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीम बाजारों में सर्चिंग करते नजर आ रही है तो वही रात्रि गश्त में भी तैनाती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सर्राफा व्यवसाय से लेकर आम दुकानों में भी जमकर खरीददारी होती है , साथ ही देर शाम तक बाजारों में खरीददारी की रौनक होती है, ऐसे में सुरक्षागत दृष्टि से वीसीबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए जिले के एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले भर के थाना क्षेत्रों की पुलिस बाजारों पर निगरानी सर्चिंग और गश्ती पर लगी हुई है।
कोतवाली टीआई प्रकाश राठौर, ईएसआई हीरा लाल साहू, प्रधान आरक्षक जेप तिवारी, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।