ख ख सू: आरटीई की राशि भुगतान के लिए निजी स्कूलों के संचालको ने दीया धरना, उग्र आंदोलन की दिए चेतावनी
1 min read
सूरजपुर-सूरजपुर में निजी स्कूल के संचालकों ने रंगमंच मैदान में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया,, जहा निजी स्कूल के संचालको ने बताया कि बीते तीन सालों से आर टी ई का भुगतान नही किया गया है ,,

जहा कोरोना काल के बाद से ही निजी स्कूल संचालक आर टी ई राशि के भुगतान की मांग करते आ रहे है,, ऐसे में सौ से ज्यादा निजी स्कूल संचालक आज धरना प्रदर्शन कर राशि भुगतान की मांग किए ,,

वही राशि भुगतान नही होने के स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी देते नजर आए,, वही प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बताया केंद्र सरकार की ओर से आने वाले राशि के अभाव में ही भुगतान में विलम्ब होता है,, ऐसे में जल्द ही राशि भुगतान करने की बात करते नजर आए ।