Mission Indradhanush: मिशन इंद्रधनुष” अभियान के तहत 0 से 05 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण ….
1 min read

सूरजपुर । 21 अगस्त से शुरू होगा “मिशन इंद्रधनुष” के तहत टीकाकरण अभियान 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण जिला चिकित्सालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर टीकाकरण आधिकारी ने दी जानकारी दरअसल सूरजपुर सीएमएचओ के सभा कक्ष में डॉ मरकाम ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के 4143 बच्चों व 1229 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण अभियान 03 चरणों मे करवाने की बात की, जहां टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत बनाने डोर टू डोर जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाएगा।
जहां प्तीन चरणों 21 से 26 अगस्त, 20 से 26 सितंबर, व 25 से 31 अक्टूबर के बीच टीकाकरण से सम्बंधित अभियान चलाया जाएगा ,,
,क्या कहा टीकाकरण अधिकारी नेप्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉ अज़य मरकाम ने बताया कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुये, तीन महीने तक तीन चरणों मे होना है।
जहां अब तो जो बच्चे व प्रेग्नेंट महिलाएं छूट गई हैं वह हमारे टारगेट में हैं,,दूरस्थ क्षेत्रों में मितानिनों के सहारे अभियान को पूरा किया जाएगा,,और इस दौरान टीकाकरण के फायदे भी बताए व लोगों से टीकाकरण की अपील भी किए।