Minority cell Surajpur news : अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने की सूरजपुर में बैठक का आयोजन,,बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग…
1 min read
सूरजपुर
प्रदेश में नई नियुक्तियों के पश्चात आज सूरजपुर जिला मुख्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की पहली अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। जहां संसदीय सचिव और भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में और कांग्रेस नेता दानिश रफीक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सहित संभाग के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।


इस दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सैयद आमिल, प्रदेश उपाध्यक्ष नईम अराकी, प्रदेश महासचिव इरफान खान, प्रदेश सचिव इमरान सिद्दीकी, शांतू डोसी, अफरोज खान एवं टिंकू रजा को पुष्पगुच्छ देकर नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि नियुक्तियां ऐसे समय हुई हैं, जब चुनाव ठीक सामने है, ऐसे में आप सभी का दायित्व और बढ़ जाता है। सभी को मिल कर आने वाले चुनाव में जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। कांग्रेस नेता दानिश रफीक ने कहा कि ऊपर के नेताओं ने जो भरोसा आप लोगों पर दिखाया है, उस भरोसे पर सभी को खरा उतर के दिखाना है, प्रकोष्ठ की पहचान अपने कार्यों से बनाएं।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जो दायित्व आप लोगों को मिला है, उसका अच्छे से निर्वहन करते हुए जिले में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक मजबूत टीम बनाने की जरूरत है ताकि उसका लाभ पार्टी को मिल सके।कार्यक्रम में जिला कोषध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पूर्व एआईसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल, बलविंदर सिंह छाबड़ा, संजीत यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीव सेठी, जगलाल सिंह, अभिषेक सिंह सोमु, युंका अध्यक्ष विकी समद्दार एवं परमेश्वर राजवाड़े, कौनेन अंसारी शक्ति ठाकुर, पवन साहू, राहुल सिंह, गिरधारी साहू, सुरेश राजवाड़े, लालचंद देवांगन, इमरान ख़ान, साजिद हुसैन, रजा अंसारी, राजूपाटले, सोलजर, शाहिद अहमद, रिजवान रजा, जियाऊल, इस्माईल आलम, रेहान आलम, रीमू खान, अजहर जुगनू, जब्बारूल हक, रफी अंसारी, लोलो, दीपक साहू, राजपाल कसेरा, शाहरुख खान, तहसीन अकरम, मनीष देवांगन, अदनान सिद्दीकी, सिराजुद्दीन अंसारी, सलमान खान, समीर अहमद, अखलाक वारसी सहित बड़ी संख्या में जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष सैयद आमिल ने किया।
बैठक पश्चात जिला मुख्यालय सूरजपुर एवं बिश्रामपुर शहर में भव्य रैली निकाली गई जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा जगह-जगह नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल माला, मिठाई के साथ शानदार आतिशी स्वागत किया एवं इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर किया गया।