मंत्री बनते ही एक्शन मोड़ में नजर आई लक्ष्मी राजवाड़े अचानक पहुंची जिला अस्पताल निरीक्षण पर … अव्यवस्था को देखकर हुई नाराज..
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/12/Picsart_23-12-26_14-16-30-911-1024x583.png)
![Google News](https://sf.ezoiccdn.com/ezoimgfmt/nwnews24.com/wp-content/uploads/2022/06/google-news.png?ezimgfmt=rs:200x55/rscb1/ng:webp/ngcb1)
CE AMIR PATHAN
सूरजपुर : जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं किसी से छिपी नहीं रही है,, इस अस्पताल में कमियों और प्रबंधन के कारनामों को लेकर राजनीति भी खूब होती रहती है,, लेकिन अबकी बार प्रदेश में सरकार बदल गई और बीजेपी अस्पताल को लेकर विपक्ष को राजनीति करने का कोई मौका नहीं देना चाहती,,शायद यही वजह है कि मंगलवार को भटगांव विधायक व छत्तीसगढ सरकार में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/12/1001058376-1024x577.jpg)
और जहां-जहां कमियां पाई गई उसे दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं,, निरक्षण के दौरान पुरुष वार्ड में पहुंची मंत्री साफ़ सफ़ाई को लेकर बिफर पड़ी जहां वार्ड में निमार्ण कार्य का मलबा पड़ा हुआ था जिसे लेकर CS को हॉस्पिटल में सफ़ाई व्यवस्था ठीक करने भी निर्देश दिया।
वहीं हॉस्पिटल में निरक्षण करने पहुंची मंत्री की खबर सुनकर लेट से पहुंचे CMHO पर मंत्री ने अव्यवस्थाओं को लेकर भड़ास निकाली, और हॉस्पिटल में आने वाले जरूरतमंद को ब्लड की कमी न हो इसकी भी हिदायत दी।