बेघर विक्षिप्तों का जिले में नही आसरा,,, नगर पालिका अध्यक्ष और एल्डर मैन ने दिखाई मानवता,,,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर नगर पालिका क्षेत्र में आए दिन बेघर मानसिक रूप से बीमार पीड़ित नजर आ जाते है, जो कि नगर पालिका के वार्डो में घूमते हुए तो वही फुटपाथ में रात गुजारने को मजबूर रहते है, जहा बरसात ठंड और गर्मी जैसे मौसम में भी इन बेघर विक्षिप्तों के लिए क्षेत्र में कोई आसरा नही होता।


जहा इनके परिवार के लोग इनका साथ छोड़ चुके है, ऐसे में कुछ लोग मानवता के नाते कभी कुछ खाने को दे देते है लेकिन इन्हें आसरा दिलाने के लिए न तो कोई सामाजिक संगठन सामने आता है और न ही प्रशासन के पास कोई व्यवस्था है।

जहा बेघर मानसिक रूप से बीमार महिलाओं के लिए तो महिला बाल विकास विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा देता है, लेकिन पुरुष बेघर विक्षिप्त के लिए कोई ठिकाना नही है,, कई बार ये मानसिक बीमार लोग ठंड से बचने आग जलाने या फिर सड़को में ही रात को सोने के दौरान हादसों का भी शिकार हो जाते है।
ऐसे में नगर पालिका क्षेत्र में घूमते विक्षिप्तों की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल को मिलने पर जिला प्रशासन से उचित पहल करने का दावा किया।


तो वही नगर पालिका के एल्डरमेन टिंकू अग्रवाल ने फिलहाल के लिए विक्षिप्तों के लिए कपड़े भोजन की व्यवस्था किए और जल्द ही इनके आसरे के लिए सामाजिक संगठन और प्रशासन से चर्चा करने की बात किया।
तो वही राहुल अग्रवाल ने जब यह बातें सुनी तो वह बहुत ही भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों को भेजकर विक्षिप्त को कपड़े व जूते दिलवाए ।
राहुल अग्रवाल नगरपालिका एल्डरमैन व कोषा अध्यक्ष कांग्रेश कमेटी सूरजपुर