ख ख सू : दशगात्र कार्यक्रम में भोजन के बाद फूड प्वाइजनिंग, 35 से ज्यादा बीमार लोगों की स्तिथि अब सामान्य..
1 min read
सूरजपुर – बिशुनपुर गांव में दशगात्र मे शामिल होकर भोज खाने वाले लगभग 37 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए जिनका जिला अस्पताल सूरजपुर में इलाज जारी है फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है,, दरअसल बिशुनपुर गांव में एक दशगात्र कार्यक्रम में गांव के लोग गए हुए थे जहाँ भोज के बाद अचानक लोगो की तबियत खराब होने लगी,, और उल्टी दस्त करने लगे,, ऐसे में 37 लोगो को जिला अस्पताल लाया गया,, जहा सभी का इलाज जारी है फिलहाल सभी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
Video