ख ख सू ब्रेकिंग: पिता का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार,, पत्नी को भी किया घायल,, मामूली घरेलू विवाद पर मानवता को किया शर्मशार,,
1 min read
सूरजपुर – सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता का निर्मम हत्या कर दिया,, जहा आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,, जानकारी के मुताबिक सकलपुर गांव निवासी आरोपी जीतराम अपनी पत्नि से घरेलू विवाद पर लड़ाई कर रहा था …
इस दौरान आरोपी का पिता अमरसाय अपने बेटे को लडाई करने से मना करने लगा जिसपर आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर पिता की हत्या कर दिया,, वही अपनी पत्नी की भी पिटाई कर घायल कर दिया,, जहा पिता की मौके पर ही मौत होने के बाद आरोपी फरार हो गया था,, ऐसे में पुलिस को सूचना मिलते ही गांव में दबिश देकर आरोपी बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है ।