ख ख सू: हांथियों ने दो को मौत के घाट उतारा,
1 min read
सूरजपुर – प्रेमनगर इलाके में दो वृद्धों को हाथियों ने कुचल कर मार डाला , जहा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है,, दरअसल कोरिया जिले की ओर से दस हाथियों का दल रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में बीते एक सप्ताह से विचरण कर रहा है,, ऐसे में आज तड़के सुबह हाथियों का दल पहले अभयपुर पहुचा जहा आग तापने के दौरान 70 वर्षीय मनबोध को हाथियों ने कुचल कर मार डाला ,
जिसके बाद जनार्दनपुर गांव पहुच एक मिट्टी के घर पर हमला कर दिए,,ऐसे में घर के लोग बाहर निकल कर भागने लगे जहा 70 वर्षीय रायमती हाथियों के चंगुल में फंस गई और हाथियों ने उसे भी कुचल कर मार डाला ,
,जहा दोनो की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है वही वन अमला मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर ग्रामीणो को हाथियों से दूर रखने के लिए पहल करने का दावा करते नजर आए,,
Video :-