ख ख सू : भास्करपारा कोल परियोजना का विरोध के बाद भी ग्रामीणो के हित मे क्यो नही सरकार, , प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणो का आक्रोश बरकरार,,,
1 min readEC AMIR KHAN
सूरजपुर– जिले के भैयाथान ब्लॉक में प्रस्तावित भास्करपारा कोल परियोजना का विरोध अब ग्रामीणो के लिए एक लक्ष्य बन गया है,, दरअसल भास्करपारा समेत आधा दर्जन गांव के 932 हेक्टेयर में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुली कोयला खदान प्रस्तावित है, ऐसे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणो के द्वारा शुरू से ही इस परियोजना का विरोध किया जा रहा है, जहा कथित ग्राम सभा मे भी विवाद की स्थिति पूर्व में निर्मित हो चुकी है, जहा ग्रामीणो का आरोप है कि इस कोल परियोजना से क्षेत्र और पर्यावरण का बड़ा नुकसान होगा।
जहा क्षेत्रवासियों के द्वारा पर्यावरण और क्षेत्र के विकास में अवरोध पैदा करने वाले परियोजना को नही खुलने देने के लिए आंदोलन से लेकर हर तरह के प्रयास करते नजर आ रहे है, ऐसे में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने 6 बिंदुओं में एक लिखित पत्र क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण व संरक्षण मंडल अम्बिकापुर को सौंपा है।
जहा ग्रामीणो का कहना है कि इस परियोजना के कारण भारी संख्या में वृक्षों की कटाई होगी, जल स्रोत का संकट गहमाएगा, सैकड़ों गांव सिंचाई के लिए प्रभावित होंगे, बावजूद एक निजी कम्पनी के द्वारा इस कोल परियोजना को सौंपने कई तथाकथित रसूखदार और जिम्मेदार भरसक प्रयास में जुटे हुए है,,
लेकिन ग्रामीण अपने पर्यावरण और क्षेत्र के विकास को बचाने के लिए अंतिम स्तर तक आंदोलन और विरोध करते रहेंगे।