chonai chirai sweep News: सूरजपुर में मतदाता जागरूकता का आयोजन,, बिना डर भय व लालच के मतदान का लिया शपथ,,
1 min readसूरजपुर
आज सूरजपुर में आगामी विधानसभा के मद्देनजर स्वीप द्वारा चुनई चिरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया,,इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे ,,,जहाँ कार्यक्रम में मतदान के महत्व व मतदान करने का संदेश दिया गया,,,नगरपालिका के मंगलभवन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें सरकारी और निजी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया,,जहां शपथ भी लिया कि बिना डर भय व लालच के ईमानदारी से मतदान करेंगे,,स्वीप के माध्यम से पूरे प्रदेश ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं,,जहां आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिला न्यायाधीश श्री गोविंद नारायण जांगड़े, कलेक्टर, व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भी मौजूद रहे ।
वहीँ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नए मतदाता को जोड़ने व जिनकी मृत्यु हो चुकी या कहीं बाहर चले गए उनके नामों की हटाने समेत वोटर एप्प की जानकारी दी वहीँ चुनाव चिरई वोटर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर मतदाता जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया।