Breaking News : मिलावटी शराब का गोरखधंधा उजागर प्रतापपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार…
1 min readSURAJPUR
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा और जिला सूरजपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान में मिलावटी शराब बेचने का खुलासा किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की योजना बनाई। सोमवार की रात उड़नदस्ता और जिला सूरजपुर की टीम ने विदेशी मदिरा दुकान पर दबिश दी। मौके पर सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार और मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार मौजूद थे।
जांच के दौरान दुकान से 31 लीटर मिलावटी विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की और 35 अद्धी गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद की गई। इसके अलावा, दुकान के कर्मचारियों द्वारा तीन किलोमीटर दूर एक किराए के मकान में मिलावटी शराब तैयार किए जाने का भी खुलासा हुआ।
छापेमारी के दौरान किराए के मकान की तलाशी में 3,000 शराब की बोतलों के ढक्कन, 200 खाली बोतलें और 250 रैपर बरामद हुए। यह मकान मिलावटी शराब बनाने का मुख्य अड्डा था। टीम को मकान से शराब में मिलाए जाने वाले रसायन भी मिले।
इस मामले के उजागर होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
देखिए वडियो-