Breaking News : डेम में नहाने गए 61 वर्षीय वृद्ध की डूबने से हुई मौत..
1 min readसूरजपुर
डेम में नहाने के दौरान 61 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत डीडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की रेस्क्यू कर शव को निकाला बाहर रामानुजनगर थाना क्षेत्र के धवरपुर डेम की घटना जांच में जुटी पुलिस ।
कार्रवाई में मौजूद रहे:-
डी डी आर एफ सूरजपुर की टीम को मिलने पर जिला सेनानी संजय गुप्ता सर के मार्गदर्शन पर टीम प्रभरी मेजर बीरबल गुप्ता, टामेश्वर, बेला प्रताप, ब्रिज बिहारी गुप्ता, देवनारायड, सिवप्रताप मार्को, सिवनारायण, तुलस्वर सिंह ,अशोक, रिकेस, किसना, धीरेंद राजवाड़े ..