Big Breaking News: दो दिनों से दरवाजा नही खुलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ देखा महिला वनपाल की हालत ,, महिला वनपाल को देख उड़े होश , जांच कर रही कोतवाली पुलिस..!!
1 min read

SURAJPUR
…
सूरजपुर में एक महिला वनकर्मी की शासकीय आवास में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। एक दिन पहले मौत की आशंका जताई जा रही है। बाथरूम में पैर फिसल कर चोट से मौत की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतिका बंजारों बाई सूरजपुर वनपरिक्षेत्र के शिव पार्क उद्यान में वनपाल के पद पर पदस्थ थी । और शासकीय आवास में अकेले रहती थी।
वही बीते दो दिनों से मृतिका अपने आवास से बाहर नहीं निकली । सुचना पर आज मृतिका के परिजन सूरजपुर पहुंचे और घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर देखे तो मृतिका का शव पड़ा हुआ था।
वही बाथरूम के पास खून देख संभावना जताई जा रही है की पैर फिसल कर चोट लगने से मौत हुई होगी। हालांकि कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वही पुलीस जांच में जुटी हुई है।