Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

23rd December 2024

khaskhabarsurajpur.com

har khabar sab se phale

ख ख सू : गर्मियों की छुट्टी शुरू होते ही SRVM स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन,,एडवेंचर, स्पोर्ट्स,सहित म्यूजिक, डांस कला का होगा प्रशिक्षण,,,

1 min read

सूरजपुर : – जहां स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का आरंभ हो रहा है वहां साधुराम विद्या मंदिर स्कूल में गर्मी की छुट्टी से ठीक पहले 3 दिवसीय समर कैंप के आयोजन का आगाज़ गुब्बारों की उन्मुक्ति के साथ किया गया है , जिसमें रायपुर के समीर एवं टीम के द्वारा एडवेंचर एक्टिविटी कराई जा रही है | कैंप के पहले दिन में ज़िप लाइन, वॉल क्लाइंबिंग, एयरगन कमांडो नेट, रैपलिंग और ज़ोरबिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी कराई गई| वहीं दोपहर की कड़ी धूप की स्थिति में म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं इंडोर गेम जैसे कैरम चैस इत्यादि इंडोर एक्टिविटी का आनंद बच्चों ने लिया | एडवेंचर हेतु बच्चों को कक्षानुसार ग्रुप्स में बांटा गया है, ताकि सभी ग्रुप में कंपटीशन की भावना को जागृत कर गतिविधियों का बेहतर रूप से आनंद लिया जा सके| सभी प्रतिभागी बच्चों ने प्रथम दिन उत्साह सहित प्रत्येक एडवेंचरस एक्टिविटीज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो उनके चेहरों पर साफ तौर पर परिलक्षित होता दिखाई दे रहा था| कैंप में साधु राम विद्या मंदिर के अलावा कई अन्य संस्थानों के बच्चों ने भी हिस्सा लेकर इन एक्टिविटीज में अपनी रुचि व कौशल प्रदर्शन किया| कैंप के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल अग्रवाल व एस एम सी कमिटी के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने भी एडवेंचर एक्टिविटी करते हुए बच्चों से मुलाकात की| आनंदित बच्चों ने उन्हें बताया कि सुबह से की एक्टिविटीज का सिलसिला जारी है जिसे करते हुए उन्हें बहुत आनंद आ रहा है यह कैंप आज से आरंभ होकर ठीक 3 दिनों तक चलेगा| इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डीडी तिवारी संदीप दत्ता, एवं सभी शिक्षक बेहतर सामंजस्य के साथ सहयोग प्रदान कर रहे हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © खासखबर सूरजपुर .com | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!