हादसा टला – आनंदपुर में आंधी तूफान से घर में गिरा विशालकाय पेड़ , बाल बाल बचा परिवार..घंटों तक रहा आवागमन प्रभावित…
1 min read..
…
SURAJPUR
जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आनंदपुर में तेज आंधी के कारण शनिवार काे एक महुआ का विशालकाय पेड़ घर पर गिर गया.जिससे घर के साथ-साथ बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गया,, जहां इस दौरान परिवार के लोग बाल-बाल बचे,,
दरअसल घटना आनंदपुर गांव की जहां अचानक आए आंधी से रामकिसुन यादव का घर क्षतिग्रस्त हाे गया है, जानकारी के अनुसार शनिवार करीब दोपहर 2 बजे की गर्मी की वज़ह से घर सदस्य आंगन में आराम कर रहे थे,,,,
तभी एकाएक तेज़ आंधी तूफान चलने लगी और विशालकाय पेड़ घर में गिर गया तेज आंधी चलने के बाद पेड़ की चपेट में विद्युत तार भी आ गया हालांकि इस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ है,,,
तेज़ आंधी तूफान से लोगों के घरों का उड़ गया छप्पर .
आंधी इतना तेज़ कि गांव आनंदपुर भवंरखोह के घरों का छप्पर व सीमेंट का सीट तक उड़ गया, आनंदपुर निवासी बबई यादव का लगभग चार रूम व देवस्थान आनंदपुर का सीमेंट सीट उड़ गया साथी जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना।
जहां ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से संबंधित विभाग व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
..
सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन रहा घंटे तक बाधित ..
ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत भवंरखोह में स्कूल मुख्य मार्ग पर महुआ का विशालकाय पेड़ गिरने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा तो वहीं ग्रामीणों की मदद से विशालकाय पेड़ को हटाया गया तब जाकर आवागमन चालू हुआ।