सूरजपुर जिले में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक हुई ,, विभिन्न ग्राम पंचायत मुस्लिम कमेटियों और शहर के युवाओं और वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया..
1 min read

surajpur
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन जिला सूरजपुर इकाई की कार्यकारिणी विस्तार को लेकर जिला सूरजपुर में बैठ की गई जिसमें सूरजपुर जिला के विभिन्न ग्राम पंचायत मुस्लिम कमेटियों से एवं शहर(मोहल्ले) से युवाओं ने एवं वरिष्ठ लोगों शिरकत हुए ।

जहां उक्त बैठक में सर्व सहमति से जिला सूरजपुर रजा यूनिटी फाउंडेशन हेतु लीगल सेल के रूप में एडवोकेट कैश अहमद सिद्दीकी मानपुर एडवोकेट अख्तर अली मानपुर मार्गदर्शक एवं संरक्षक मंडल में मोहम्मद अफरोज खान मानपुर,मोहम्मद शमीम खान मानपुर, सैयद मोहम्मद इदरीश मानपुर,मोहम्मद जाहीर देवनगर अब्दुल करीम सूरजपुर मस्जिदमोहल्ला प्रभारी अध्यक्ष एवं सदस्य मोहम्मद फरहान हुसैन सैयद फैजान मोहम्मद, दानिश मंसूरी,मोहम्मद मोइनुद्दीन,मोहम्मद नाज़िश,समीर हुसैन मोहम्मद मोहम्मद ओवैस अख्तर, मोहम्मद रिजवान अंसारी, मोहम्मद काजिम मोहम्मद फिरोज प्रथम दृष्टया 19 लोगों की सशक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें समाज के लिए स्वास्थ्य-शिक्षा,नशे के विरुद्ध अवेयरनेस प्रोग्राम एवं अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया,उक्त बैठक में राजा यूनिटी फाउंडेशन के चेयरमैन शादाब आलम रिज़वी ,सूरजपुर जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद इश्तियाक अहमद, प्रभारी सूरजपुर मोहम्मद इकबाल अंसारी संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रब नइमि,बदरुद्दीन उपस्थित रहे!