ख ख सू ब्रेकिंग न्यूज़ : सूरजपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही,, अचानक किराने की दुकान में दबिश देकर लाखो का धान, पीडीएस का चावल चना जप्त,
1 min readसूरजपुर – किराने की दुकान में खाद्य विभाग द्वारा दबिश दिया गया है,,दरअसल खोपा स्थित जय किराना दुकान का मामला है, ,जहा खाद्य अधिकारी विजय किरण द्वारा कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही में , अवैध रूप से रखे 186 बोरी धान जप्त करने के साथ ही 8 क्विंटल पीडीएस का चावल और 36 किलो चना भी बरामद किए गए,,, लगभग 2 लाख रुपए कीमत के धान, चावल , चना जप्त किए गए है।