चंदन के पेड़ काटने वाला 1 गिरफ्तार 4 फरार हसदेव नर्सरी में काटे थे 9 चंदन के पेड़ वन परिक्षेत्र बिहारपुर का मामला….
1 min readSarfaraz Ahmed
मनेंद्रगढ़
वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिहारपुर के हसदेव नर्सरी जंगल से चंदन के पेड़ काटकर ले जाने की फिराक में लगे एक चंदन तस्कर को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है वही मौके से चार अन्य भागने में सफल हो गये जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर शंखमुनि पाण्डेय ने बताया कि चंदन तस्कर रात को फेंसिंग में लगी जाली को काटकर अंदर घुसे थे जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वनमण्डलाधिकारी लोकनाथ पटेल के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी(वन) के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाकर जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया। सुबह लगभग 8 बजे वन अमले को देखकर चंदन तस्कर भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की गई और एक आरोपी को पकड़ लिया गया वही मौके का फायदा उठाकर चार चंदन तस्कर भागने में सफल हो गये।
पकड़े गये आरोपी का नाम बिलमिश पवार आ. कालेदास उम्र 34 वर्ष जाति बेहेलिया निवासी सिरपुरा
जिला – डिंडौरी (म.प्र.) है। परिक्षेत्र अधिकारी ने आगे बताया की आरोपियों द्वारा अवैध रूप से चन्दन के 9 नग वृक्ष हसदेव के
कक्ष क्र. 768 में काटे गये है जिसमें 250 कि.ग्रा. चन्दन के लकड़ी की जप्ती की गई है। अवैध चन्दन की कटाई का कार्य करने का व्यक्ति पूर्व से आदतन अपराधी है जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है। आरोपी के बयान के बाद उसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जल्दी ही वे सभी भी पकड़ लिये जायेंगे। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी बिहारपुर शंखमुनि पाण्डेय, डिप्टी रेंजर हीरा सिंह, दीपक सोनवानी, शाहबाज कामिल,पवन केंवट और 4 चौकीदारों की सराहनीय भूमिका रही।