Surajpur : घर के बाड़ी में रखी लकड़ी में लगी आग,, दमकल टीम ने पाया आग पर काबू …
1 min readसूरजपुर। सूरजपुर जिले के वार्ड क्रमांक 01 में उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब महागावां के नीलकरण राजवाड़े के घर के बगल बाड़ी मैं राखी लकड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग चारों तरफ फैलने लगी ।
वह पेड़ो में आऔर बाड़ी में रखे जलावन लकड़ी में भी आग लगा शुरू हो गया। आसपास मोहल्ले वासियों ने आग को बुझने के लिए अग्निशमन दमकल टीम को घटना की जानकारी दी।
…
जानकारी पाते ही दमकल टीम तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। जहां आधेघंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पा लिया गया।
नुकसान की रकम लगभग 30 से 40 हजार बताई ज रही है, वहीं सूचना से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी जनहानि नहीं हुई है। साथी आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात बताया जा रहा है।