तेज रफ्तार यात्री बस ने ली मासूम की जान,, यात्री बसों पर नही आर टी ओ की नजर,, क्षेत्र में मातम,,
1 min read
सूरजपुर । तेज रफ्तार यात्री बस ने पांच साल के बच्चे को कुचला बच्चे की मौके पर हुई मौतरिंगरोड के पंपापुर गांव की घटना ड्राइवर मौके से बस लेकर हुआ फरार कोतवाली पुलिस जांच में जुटी पुरा मामला सूरजपुर रिंगरोड का है जहा पंपापुर के पास पांच साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था ।
एसे में मनेद्रगढ से बनारस जानें वाली बस ने तेज रफ्तार में बच्चे को कुचल दिया जहा बच्चे की मौके पर मौत हो गई,, फिलहाल क्षेत्र के लोगो में रोष है वही पुलिस बस के तलाश में जुटी हुई है।