ख ख सू: धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्यौहार,, ईदगाहों पर नमाज अदा कर एक दूसरे को दीए बधाई,, देश में अमन चैन और खुशहाली की मांगी गई दुआए,,,
1 min readसूरजपुर:- शुक्रवार की शाम शव्वाल का चांद दिखाई देने के बाद शनिवार सुबह ईद मनाई गई। जिले का मुख्य विभिन्न ईदगाह में सूरजपूर मानपुर ,महागावां, ईदगाह में इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम ईदगाह पर नमाज अदा करते नजर आए वही मुसलमान भाई आपस में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद एक दूसरे को दिए वह कब्रिस्तान में जाकर मरहूम लोगों के लिए दुआएं मांगी। तो वहीं जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुदब्बीर आलम के अगुवाई में ईद की नमाज़ की नियत बताई गई वाह साथ ही नमाज़ की नियत बता कर लोगों को नमाज सही तरीके से पढ़ने को भी कहा,,
नमाज अदा के खुदबा पढ़ा गया वहीं इमाम के द्वारा मुसलमान समुदाय के लोगों की भलाई के लिए वाह साथी तमाम लोगों के लिए अमन चैन की दुआ की ,, ईद खुशियों का त्योहार है. इसका मुस्लिम समुदाय के लोगों में बेसब्री से इंतजार रहता है. चांद के दीदार से जैसे रमजान महीने की शुरुआत होती है, वैसे ही रमजान के आखिरी दिन चांद नजर आने के बाद ही ईद मनाई जाती है.
22 मार्च 2023 को चांद दिखने के साथ भारत में 23 मार्च से रमजान के महीने की शुरुआत हो गई है. तो वही एक महीने तक लगातार रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इस बार भारत में ईद का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया गया ,, अरब देशों में अगर 21 अप्रैल को चांद दिखाई नहीं देता है तो 23 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है. इस दिन लोग एक-दूसरे को अपने घर पर बुलाकर सेवई और मिठाइयां खिलाते हैं. ईद और चांद का रिश्ताईद उर्दू कैलेंडर यानी हिजरी के हिसाब से मनाई जाती है. उर्दू कैलेंडर का 9वां महीना रमजान का होता है जो आमतौर पर 29 या 30 दिनों का होता है. इसके बाद 10वां महीना शव्वाल शुरू होता है, जिसकी पहली तारीख को ही ईद मनाई जाती है. उर्दू कैलेंडर का हर महीना चांद को देखकर शुरू होता है.
जब नया चांद दिखाई देता है तो ही नया महीना शुरू होता है. इसी नए चांद को देखकर ईद (शव्वाल) का महीना शुरू होता है।